सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। दलित उत्पीड़न के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्टे्रट परिसर में प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर दलितों पर हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने की मांग की। इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में केवल हत्या लूट बलात्कार और दलिल उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। पुलिस उत्पीड़न की घटनाएं भी हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर सोनभद्र में दलित उत्पीड़न नहीं रुका तो जन आंदोलन होगा। सपा नेता मनीष त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी जाति धर्म के लोग पीड़ित हैं। पीडीए समाज 2027 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। महिला सभा की जिला अध्यक्ष गीता गौर ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। अल्पसंख्यक सभा प्रकोष्ठ के जिला ...