बरेली, जुलाई 27 -- उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग ने बरेली में दलित उत्पीड़न की शिकायतें बढ़ने पर नाराजगी जाहिर की। साथ ही निस्तारण में हीलाहवाली पर भी रोष जताया है। आयोग ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। छात्रवृत्ति-शुल्क प्रतिपूर्ति से जुड़ी छात्रों की समस्याओं के भी गंभीरता से निस्तारण को कहा। अध्यक्ष बैजनाथ रावत और सदस्य उमेश कठेरिया, संजय सिंह, नीरज गौतम व रमेश कुमार तूफानी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समिति ने दलित उत्पीड़न के मामलों में लचर कार्रवाई पर नाराजगी जताई। कहा कि अन्य जिलों के मुकाबले बरेली में दलित उत्पीड़न के मामले अधिक आ रहे हैं। यहां निस्तारण न होने के कारण बड़ी संख्या में आयोग को शिकायतें पहुंचती हैं। निर्देश दिए ...