मुरादाबाद, अक्टूबर 15 -- मुरादाबाद। उत्पीड़न की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में दलित संगठनों में जबरदस्त गुस्सा है। बुधवार को बहुजन समन्वय समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में दलित संगठनों के लोग सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। उनका कहना था कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के ऊपर भरी अदालत जूता फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी प्रकार देशभर में दलितों के साथ खुलेआम अत्याचार किया जा रहा है। आरोपी खुलेआम बेखौफ अंदाज में घूम रहे हैं। इसके बाद सभी लोग जुलूस की शक्ल में आंबेडकर पार्क से कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां एक राष्ट्रीय चैनल की एंकर के द्वारा अभद्र टिप्पणी को लेकर उनके पोस्टर को आग के हवाले किया गया। सुरक्षा के लिहाज से सिविल लाइंस थाने की पुलिस के अलावा कोतवाली पुलिस को भी तैनात किया...