गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- चंडीगढ़ में स्थित सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग सेंटर में विशेष कोर्ट के लिए मांगे गए आवेदन पांच दिन की होगी ट्रेनिंग, यूपी के हर जिले से मांगे गए पुलिसकर्मियों के नाम गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी पुलिस को दलित उत्पीड़न और संगठित अपराध के मामलों में और अधिक संवेदनशील एवं सक्षम बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। चंडीगढ़ स्थित सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग सेंटर (सीडीटीस) में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए राज्य के सभी जिलों से एडिशनल एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और सिपाही स्तर तक के अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम मांगे गए हैं। डीआईजी परीक्षण देव रंजन वर्मा ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। 13 अक्तूबर से पांच दिन तक चलने वाले प्रशिक...