अलीगढ़, अप्रैल 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना टोल पर विरोध के बीच काफिले को रोकने पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रतिक्रिया दी है। कहा कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की बाड़ आ गई है। जंगलराज व्याप्त है। इसकी रोकथाम के कोई इंतजाम नहीं हैं। आगरा में दलितों की बरात नहीं चढ़ने नहीं दी गई। रामपुर में बच्ची के साथ घटना हुई। प्रशासन का कहना है कि हमने कार्रवाई की। लेकिन, वह नाकाफी है। कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में अमन चैन हैं। लेकिन, असल में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। जगह-जगह बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की मूर्तियां तोड़ी जा रही है। प्रशासन ने नई मूर्ति लगवाने का शॉर्ट कट अपना लिया है। किसी भी मामले में मुकद...