कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- जिले में दलितों पर हो रहे अत्याचार, अवैध कब्जे और स्वास्थ्य सेवाओं में बरती जा रही घोर लापरवाही के मामलों में प्रशासन की चुप्पी से नाराज भीम आर्मी जय भीम संगठन ने बुधवार को मंझनपुर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा। संगठन के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र भास्कर ने बताया कि जिले में गंभीर मामलों के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहे हैं। अतिरिक्त एसडीएम को दिये गए ज्ञापन में दो प्रमुख प्रकरणों का विस्तृत उल्लेख करते हुए कहा कि पहला मामला मौजा पल्हाना, वार्ड नंबर 19 धर्मराज नगर (नगर पंचायत भरवारी, तहसील चायल) का है। यहां खलिहान भूमि पर गांव के दबंग और भू-माफियाओ...