अलीगढ़, जुलाई 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर जलाल में दलितों को पीटने के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं,एहतियातन गांव में पुलिस पिकैट तैनात कर दी गई है। मडराक के राम नगर निवासी धीरी सिंह ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह अपने भतीजे दिलीप, करन, सागर भाई शेर सिंह के साथ ई-रिक्शा से भांजे अजय को छोड़कर वापस आ रहे थे। गांव मूसेपुर में सत्येन्द्र प्रधान के घर के पास पहंुचते ही रवि और उनका रिश्तेदार गोविंद उर्फ गोविंदा गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। कुछ ही देर में उनके पक्ष के लोग आ गए। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी,सरियों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में वीर सिंह,भतीजा ...