लखनऊ, मार्च 15 -- भारतीय राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक कांशीराम की जयंती पर प्रेस क्लब में हुए गोष्ठी में मुख्य अतिथि मोहनलालगंज सांसद आरके चौधरी ने कहा कि कांशीराम ने तर्क दिया कि दलितों को अन्य दलों के साथ काम करके अपनी विचारधारा से समझौता करने के बजाए अपने ही समाज को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक रूप से काम करना चाहिए। सपा के जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने भारतीय वर्ण व्यवस्था व समाज के उत्थान के लिए कार्य किए। वह भीमराव आम्बेडकर से प्रभावित होकर एक दलित सामाजिक कार्यकर्ता बने। उन्होंने वर्ष 1971 में अखिल भारतीय एससी एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ की स्थापना की, जो बाद चलकर वर्ष 1978 में बामसेफ बन गया। सपा के कैसरबाग स्थित जिला कार्यालय पर भी कांशीराम जयंती मनाई गई। जिला सचिव शब्बीर अहमद समेत अन्य ने कांशीराम के...