गया, दिसम्बर 18 -- शेरघाटी प्रखंड की चिताब पंचायत के तेतरिया और राजाबीघा गांव के करीब एक सौ दलित परिवारों के नाम से 25-25 हजार रुपये के ऋण की निकासी कर एक स्थानीय बिचौलिया हड़प कर गया है। बैंक वालों ने जब कर्जा वसूली के लिए ऐसे परिवारों पर शिकंजा कसा तब यह मामला सामने आया है। ऋण की राशि वर्ष 2006-07 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की योगापुर शाखा से निकासी की गई थी। बैंक के कागजों में कर्जदार के रूप में उल्लेखित तारो देवी, रूबी देवी, कइली देवी, ज्ञांती देवी, मुनिया देवी, कजरी देवी और सुनीला देवी आदि ने संयुक्त रूप से शेरघाटी थाने को दिए गए आवेदन में उपरोक्त आरोप लगाया है। 2006-07 में निकाली गई थी रकम महिलाओं का कहना था कि जब वर्ष 2006-07 में उचिरवां गांव के सुदर्शन सिंह ने अपने एक खास आदमी कामेश्वर मंडल को चिताब पंचायत का मुखिया बनवाया तो उस ने...