प्रयागराज, अप्रैल 14 -- फाफामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के कई संस्थानों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और क्षेत्रीय लोगों ने जयंती पर डॉ.भीमराव आंबेडकर को नमन किया। शांतिपुरम स्थित 101 आरएएफ कैम्प परिसर में आयोजित गोष्ठी में कमांडेंट मनोज कुमार गौतम ने कहा कि दलितों क उत्थान में डॉ. भीमराव आंबेडकर की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर अन्य सभी अधिकारी व कार्मिको ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। शांतिपुरम और गोहरी, मलाक हरहर में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रैली और जुलूस निकाला गया। इस दौरान, पार्षद सुरेन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, सचिन पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...