नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने दलितों के साथ भेदभाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी का आरोप है कि देश में इस वक्त मनुस्मृति से प्रेरित विचारधारा सत्ता पर काबिज है। यह विचारधारा लगातार दलितों के अधिकारों पर लगातार वार कर रही है। पार्टी प्रवक्ता महिमा सिंह ने देश में अक्तूबर माह में दलितों पर हुए अत्याचार का ब्योरा देते हए कहा कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। क्योंकि, 14 अक्तूबर 1956 को बाबा साहेब ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया था। उन्होंने कहा कि इस वक्त बाबा साहेब को याद करना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि देश में दलितों के वजूद पर हमला किया जा रहा है। जिस सरकार व संस्थाओं को संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए थी, वही भेदभाव कर रही है। अक्तूबर में झकझोर देने वाली घटनाओं का ब्योरा देते हुए...