रुडकी, अप्रैल 14 -- बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के साथ सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती को मनाया गया। संस्थान के प्रबंधक पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि डॉ. बीआर आंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है। क्योंकि वह भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे। महान समाज सुधारक आंबेडकर ने दलितों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने कहा कि आंबेडकर जयंती पहली बार 14 अप्रैल 1928 को पुणे में मनाई गई थी। इसकी पहल सामाजिक कार्यकर्ता जनार्दन सदाशिव रणपिसे ने की थी। तब से यह परंपरा हर साल चलती आ रही है। आज यह न केवल भारत में बल्कि विश्वभर के कई देशों में बसे भारतीय समुदायों द्वारा भी मनाई जाती है...