रामपुर, मई 14 -- कथित रूप से आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर दलितों की बारात पर हमला करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो आरोपी नाबालिग निकले, जिस पर उन्हें बाल सुधार गृह और तीसरे को जेल भेज दिया। ग्राम प्रधान समेत पांच आरोपी अभी भी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कई स्थानों पर दबिश दी गई है। शनिवार रात भुड़ासी गांव में दलित समाज के धर्मवीर की बेटी खुशबू की बारात आई थी। आरोप है कि गांव लोधी बिरादरी बाहुल्य है। वे जाटव समाज पर जुल्म करते हैं। अब उनके निशाने पर जाटवों की बारात आ गई है। आरोप है कि सप्ताहभर में उन्होंने तीन बारात में बवाल किया। शनिवार की रात को धर्मवीर की बेटी की शादी में आरोपियों ने आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर पथराव किया फिर असलहे लेकर बारातियों को दौड़ा दिया। इसके बाद आरोपियों ने ...