रामपुर, मई 3 -- दलित की बारात पर दबंगई के साथ चढ़ाई करने और मारपीट करने के चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से चारों की जमानत खारिज कर जेल भेज दिया गया। बुधवार रात शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में दलित समाज के अर्जुन की बेटी काजल की बारात आई थी। बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव धनौरा गौरी के बाराती डांस करते हुए वधु के घर की ओर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में यादव समाज के लोगों ने बारात पर इसलिए चढ़ाई कर दी क्योंकि उन्हें गंवारा नहीं हुआ कि जाटव समाज की बारात उनके दरवाजे से होकर गुजर रही थी। आरोप यह भी है कि आरोपियों पहले बारात में बज रहे बाबा साहेब के गाने बंद कराए। डर के कारण बिना बैंड बाजे के बारात लड़की के घर तक पहुंची। द...