प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। पैतृक कब्रस्तान की जमीन को गैरसमुदाय के लोगों को पट्टा दिए जाने की खबर लगने पर दर्जनों लोग फावड़ा लेकर पहुंचे और मेड़ बांधने लगे। यह देख दूसरे लोग पहुंचे और उसे पट्टे की जमीन बताते हुए विरोध करने लगे। राजस्वकर्मी और पुलिस पहुंची तो काफी समझाने के बाद एक महीने की मोहलत पर लोग माने। महेशगंज थाना क्षेत्र के गुजवर ग्राम पंचायत के भीटा, कोहरता, मकदूमपुर, सैफू का पुरवा के सरोज बिरादरी के परिजनों की मौत होने पर गांव के बगल स्थित एक बीघा से अधिक जमीन पर शव दफनाते आ रहे हैं। कहीं से सरोज बिरादरी के लोगों की खबर मिली को उस जमीन का पट्टा कर दिया गया है। जिससे मंगलवार सुबह दर्जनों लोग फावड़ा लेकर पहुंचे और कब्रस्तान की जमीन पर मेड़ बांधने लगे। मेड़ बांधने की खबर लगते ही दूसरे समुदाय के लोग भी दर्जन...