लखनऊ, जनवरी 29 -- - बसपा का संघर्ष देश के बहुजनों को शासक वर्ग बनाने का है मिशन लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी की बदौलत ताकत बने दलितों के वोट की खातिर सभी जातिवादी पार्टियां मुखौटा लगाकर छल व छलावाकारी राजनीति करने में लगी हैं। कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि विरोधी पार्टियों का रवैया मुंह में राम बगल में छूरी जैसा ही दोहरे चरित्र वाला है। बसपा को कमजोर करने में इनका रवैया वैसा ही घातक, जातिवादी व विषैला है, जैसा कि बाबा साहेब के साथ इन तत्वों का हमेशा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने बुधवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में देशभर के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि दलितों के लिए बसपा को हर प्रकार से मजबूत बनाए रखने की जरूरत है। चुनाव में खासकर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हाथी चुनाव नि...