निज प्रतिनिधि, अप्रैल 28 -- बिहार में दलितों का घर उजाड़ने और उन्हें मारपीट कर जख्मी करने के मामले में बीडीओ, सीओ और दारोगा समेत 27 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पूरा मामला बेगूसराय जिले का है। यहां लूटपाट करने, जातिसूचक शब्द कह अपमानित करने समेत अन्य आरोप में साहेबपुरकमाल बीडीओ, सीओ, दारोगा समेत 27 पर दलित प्रताड़ना की प्राथमिकी साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज करायी गई है। अनुसूचित जाति-जनजाति कोर्ट के आदेश पर 24 अप्रैल को साहेबपुरकमाल थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पीड़ित साहेबपुरकमाल थाना के पंचवीर गांव निवासी रामेश्वर सदा के पुत्र हरिलाल सदा ने कई लोगों को अभियुक्त बनाया है।यह सभी बने अभियुक्त जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें- बीडीओ राजेश कुमार रंजन, सीओ सतीश कुमार, थाना के दारोगा राकेश कुमार गुप्ता, सीआई अखिलेश राम के अलाव...