शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी के सांसद सहित पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर सपा के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा सांसद अरुण सागर ने जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा और महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता समेत पदाधिकारियों के साथ अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, भीमराव अंबेडकर का आधा चेहरा हटाकर उनकी तस्वीर में अखिलेश यादव ने अपना चेहरा जोड़कर बाबा साहब को अपमानित किया है। सांसद ने कहा कि, बाबा साहब का अपमान नही सहा जा सकता। सपा का इतिहास दलितों के विश्वासघात से भरा है। प्रदर्शन के दौरान सभी ने नारेबाजी भी की। बाबा साहब की तस्वीर पर उनका आधा चेहरा हटाकर अखिलेश यादव का आधा चेहरा जोड़ दिया गया। जिसका भाजपा ने जमकर विरोध किया है। सांसद ने भाजपा नेताओं के साथ घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में ...