जहानाबाद, सितम्बर 28 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। खेत ग्रामीण मजदूर सभा जहानाबाद जिला कमेटी की बैठक भाकपा माले जिला कार्यालय में हुई। बैठक में कहा गया कि राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक जिले के सैकड़ो गांव में मोदी नीतीश का पुतला दहन खेत ग्रामीण मजदूर सभा से जुड़े लोग करेंगे। नेताओं ने कहा कि सभी किसानों का कर माफ किया जाए रोजगार के लिए 10000 रुपए के बजाय 200000 रुपए दिया जाए। सभी गरीबों और दलितों को मकान के लिए जमीन सरकार दे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रविदास, जबकि संचालन जिला सचिव प्रदीप कुमार कर रहे थे। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव रामाधार सिंह, जिला कमेटी के सदस्य राकेश कुमार, उदय पासवान, भागीरथ मांझी, रामेश्वर मांझी, दीपक चंद्रवंशी, कामेश्वर बिंद,भारत प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...