रामपुर, अक्टूबर 10 -- कांशीराम के 19वें महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे सुरेंद्र सिंह सागर ने कहा कि कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब प्रांत में हुआ था। पूरा जीवन उनका दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान और तरक्की एवं राजनीति पैदा करने में लगा रहा। कहा कि यदि दलितों, पिछड़ों और गरीबों के मसीहा थे। इस अवसर पर काशीराम के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन एवं श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मौलाना फुरकान रजा, जितेंद्र बाबू, अंकुर सागर, हिमांशु सागर आरिफ मलिक, भूरा प्रधान, जुनैद पाशा,महफूज अली, नितिन, सोनू गौतम आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...