बदायूं, नवम्बर 19 -- बदायूं, संवाददाता। सीतापुर सांसद राकेश राठौर ने मालवीय आवास पर संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के एजेंडे पर आगे बढ़ने से कांग्रेस बढ़ेगी। दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों समेत समाज के वंचित तबकों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर कांग्रेस प्रदेश में बड़ी ताकत बन सकती है। मुख्य वक्ता सांसद राकेश राठौर ने कहा कि उक्त समाज के वंचित तबके कांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन तबकों से लोगों को कांग्रेस नेतृत्व में लाने पर काम कर रहे हैं। राहुल गांधी की नई कांग्रेस ही भाजपा को सत्ता से हटाने की ताकत जुटा सकती है। पुराने कांग्रेसियों को राहुल गांधी के विचारों के अनुरूप दलित पिछड़ों को संगठन में आगे बढ़ाना चाहिए। संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हर कीमत पर की जाएग...