कोडरमा, जून 29 -- झुमरी तिलैया। झामुमो नेता श्यामदेव यादव व कांग्रेस नेता प्रकाश रजक ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह दु:ख की बात है कि हमारे देश में लगातार दलितों, पिछड़ों,आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के ऊपर हमला हो रहा है। विभिन्न सवालों को लेकर 30 जून को साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में सामाजिक न्याय मंच कोडरमा की आवश्यक बैठक होगी। बैठक को सफल बनाने के लिए जिले से कई सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों के लोगों को शामिल होने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...