गिरडीह, नवम्बर 9 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोल्हारिया (सिंदवरिया) में गरीब कोल आदिवासी परिवारों द्वारा अपने पूर्वजों के नाम खतियान में दर्ज जमीन पर पोजीशन लेने से दूसरे मौजा के व्यक्ति द्वारा विरोध किए जाने के खिलाफ ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में एक बैठक हुई। बैठक में प्रशासन से पीड़ित कोल परिवारों को उनकी वाजिब जमीन दिलाने की मांग की गई। इस बाबत सूचना पाकर कोल्हरिया पहुंचे पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव के समक्ष वहां के कोल आदिवासी परिवारों ने बताया कि उनके पूर्वज रेहला कोल के नाम से मौजा सिंदवरिया के खाता 7 प्लॉट 165 में 4.95 एकड़ जमीन खतियान में दर्ज है। यह जमीन हमारे घर के सामने हमारे ही मौजा में और हमारे ही दखल-कब्जे में आज तक रही है। अब जरूरत पर जब हम लोगों ने ...