हरिद्वार, जुलाई 6 -- कांग्रेस अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि कांग्रेस में हर वर्ग, समाज का सम्मान होता है। दलित समाज कांग्रेस के साथ था और आगे भी रहेगा। भाजपा दलितों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को दबाने का कार्य कर रही। देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। दलितों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रविवार को हरिद्वार पहुंचने पर यूनियन भवन में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। गौतम ने वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदले जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दलित बेटी के नाम पर जो स्टेडियम है उसका नाम बदला जा रहा। बाबा साहेब ने जो संविधान बनाया उसे मिटाने का कार्य सरकार कर रही। दलितों को मिलने वाला आरक्षण भी सरकार को खटक रहा है। कांग्रेस दलितों, ओबीसी, अल्पसंख्यकों, शोषितों के साथ खड़ी है। पूरी दुनियां दलितों क...