आदित्यपुर, अगस्त 12 -- आदित्यपुर, संवाददाता। झामुमो जिला समिति ने सोमवार को ऑटो कलस्टर सभागार में सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी। वहीं, उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने कहा कि गुरुजी के निधन से एक युग का अंत हो गया है। गुरुजी का संपूर्ण जीवन दलित, शोषित, पिछड़ों, किसान, मजदूर को समर्पित था। उनकी बदौलत ही अलग राज्य मिला। उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के पूर्व प्रत्याशी रहे गणेश महाली ने कहा कि गुरुजी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उनकी संघर्ष गाथा और जीवनी हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश चौधरी ने कहा कि तमाम झारखंडवासियों के लिए गुरुज...