अमरोहा, फरवरी 16 -- हसनपुर। ढक्का के चौधरी इकबाल मेमोरियल इंटर कालेज में शनिवार को आजाद समाज पार्टी कांशीराम का भाईचारा सम्मेलन हुआ, जिसे बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दलित, मुसलमान, पिछड़ों को राजनीतिक पार्टियों ने सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। इनका हक दिलाने के लिए किसी ने संघर्ष नहीं किया। यही कारण है कि आज भी इन समाजों की हालत बदतर है। कहा कि चाहे किसी भी दल की सरकार रही नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए किसी ने काम नहीं किया। अपील करते हुए कहा कि मुसलमान, दलित, पिछड़े, मजदूर, नौजवान एक होकर आजाद समाज पार्टी को मजबूत करें। नगीना के सांसद एवं पार्टी के सुप्रीमो चंद्रशेखर सड़क से लेकर संसद तक आपके हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस दौरान बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेर सिंह बौद्ध, ...