मुरादाबाद, जनवरी 28 -- समाजवादी पार्टी के पीडीए की संविधान बचाओ देश, बचाओ अभियान के तहत सपा नेताओं ने बैठक में जनसमस्याओं को लेकर लोगों को जागरूक करने और पार्टी का संदेश लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पीडीए की एक बैठक कांठ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पांच में रहीस अहमद सिद्दकी नगर अध्यक्ष के निवास स्थान पर की गई, जिसमें पिछड़ा दलित, अल्पसंख्यक के अधिकारों को लेकर बताया गया कि हमें किस प्रकार संविधान बचाओ, देश बचाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना है तथा गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार के बारे में लोगों को बता कर जागरूक करना है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के शासन में कोई सुनवाई नहीं हो रही गरीब और गरीब हो रहा है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस अवसर पर ...