मैनपुरी, नवम्बर 22 -- परिषदीय विद्यालयों के नाम में दलित वर्ग जुड़ा होने से ग्रामीणों की भावना आहत हो रही है। छात्र-छात्राएं भी विद्यालय के नाम संबोधन से हीन भावना से प्रभावित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि ग्रामीणों की मांग पर दोनों विद्यालयों के नाम से दलित वर्ग शब्द हटा दिया जाए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के लोग बीएसए से मिलने पहुंचे। जानकारी दी कि बेवर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम शीलवंत में एक प्राथमिक विद्यालय दलित वर्ग के नाम से संचालित है। ग्रामीणों ने विद्यालय के नाम में दलित वर्ग शब्द से भावना आहत होने की जानकारी दी। सुल्तानगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कंजरान भोगांव के नाम से रामलीला मैदान भीमनगर भोगा...