दुमका, अप्रैल 28 -- मसलिया प्रतिनिधि।मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही पंचायत अंतर्गत दलाही -ठाडी मुख्य सड़क में पिछुली गांव के पास तीखी मोड में सुबह करीब 9 बजे एक बॉलरों दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सात आठ बाराती सवार था। बताया जा रहा है कि उपरोक्त सभी 26अप्रैल को बॉलरों से जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र के भागा गांव से मसलिया थाना क्षेत्र के चूहादहा बाराती आया था। सोमवार सुबह चूहा दहा गांव से लौटने के क्रम में पिछुली गांव के पास तीखी मोड में एक महुआ के पेड़ में धक्का मारते हुए आगे जाकर एक बिजली पोल में धक्का मार दिया। धक्का इतना जोरदार था कि पोल भी टूट कर गिर गया। इस दुर्घटना में बॉलरों का आगे का भाग शीशा सहित चकना चूर हो गया। एवं उसमें बैठे बाराती भी घायल हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति ने बताया कि मसलिया थाना पुलिस ...