दुमका, अप्रैल 22 -- मसलिया। मसलिया बीडीओ अजफर हसनैन ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत बेलियाजोड़ एवं दलाही के चांदना,हीरोलजोडी, बेड़ियांबाद आदि गांव का दौरा कर कई योजनाओं का निरीक्षण किया। इस संबंध में मनरेगा बीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि दलाही एवं बेलिया जोड़ पंचायत में 15वी वित्त आयोग, मनरेगा योजना, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, आवास सर्वे सहित चापकल खराब से संबंधित समस्याओं का निरीक्षण किया। बीडीओ अजफर हसनैन ने चांदना गांव मनरेगा के तहत निर्माणाधीन एक सिंचाई कूप में मनरेगा के बोर्ड नहीं पाए जाने पर संबंधित पंचायत के कर्मी पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश देते हुए बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। चांदना गांव में ही निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया। तथा जल निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ...