मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। दलाल व माफिया से साठगांठ के आरोप में जयनगर थाने का दारोगा संतोष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने शनिवार रात इस संबंध में आदेश जारी किया। एसपी ने जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार के प्रतिवेदन पर दारोगा को निलंबित किया है। जयनगर के अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने बीते दो मई को डीएसपी से लिखित शिकायत कर बताया था कि दारोगा संतोष कुमार का पदस्थापना अनुसंधानक के रूप में की गई है लेकिन उनका अनुसंधान व थाने के विधिसम्मत कार्य में कोई रुचि नहीं है। शिकायत के अनुसार, थाना परिसर में बराबर दलालों के साथ उसे देखा जाता है। भू-माफिया व बालू माफिया से उसका साठगांठ है। आम नागरिक दारोगा के खिलाफ थाने से बाहर गलत कार्य में संलिप्त रहने की शिकायत करते हैं। इस तरह दारोगा के व्यवहार से पुलिस की छवि...