अररिया, जून 10 -- होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्वक, किसी के बहकावे में न आएं एक सप्ताह में जारी की जाएगी औपबंधिक मेधा सूची, इसके दो सप्ताह बाद फाइनल मेधा सूची होमगार्ड अभ्यर्थियों को बरगलाकर वसूली करने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज, जाएंगे जेल: डीएम डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, अभ्यर्थी अपनी मेरिट पर रखें भरोसा अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शितापूर्ण तरीके से की जा रही है। लेकिन ऐसी शिकायतें मिल रही है कि दलाल किस्म के कुछ असामाजिक तत्व अभ्यर्थियों को बरगलाकर अवैध वसूली कर रहा है। नौकरी देने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से अच्छी खासी राशि ऐंठ रहा है। शिकायत के बाद ऐसे असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर शी...