हरिद्वार, फरवरी 27 -- जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सरकारी राशन के दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध व्यापार करने का मुकदमा दर्ज कराएगा। साथ ही मुफ्त का राशन दलालों को बेचने वालों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। इसके के लिए डीएसओ तेज बल सिंह ने दो मार्च से अधीनस्थ अधिकारियों को राशन की दुकानों का निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में राशन उपभोक्ताओं की ओर से मुफ्त में मिलने वाले सरकारी चावल की दलालों को बिक्री की खबर छपने के बाद डीएसओ ने खबर का संज्ञान लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...