बगहा, जनवरी 30 -- बेतिया, हिप्र/नप्र। डीएम दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को आईटीआई मैदान में छापेमारी की। इस दौरान मौके से दो दलालों राजीव कुमार और राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। दलालों के पास से एमवीआई का सरकारी मोबाइल बरामद किया गया है। मौके से एक बाइक और एक बोलेरो जब्त किया गया है। गिरफ्तार दलालों के पास से एमवीआई का सरकारी मोबाइल के अलावा कई मोबाइल फोन व बड़ी संख्या में कागजात बरामद किए गए हैं। डीएम ने दोनों को मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया। डीएम ने बताया कि कुछ दिनों से लोगों से शिकायत मिल रही थी कि एमवीआई गायब रहते हैं और दलालों के माध्यम से लोगों का शोषण हो रहा है। इसको लेकर गुरुवार को आईटीआई मैदान में छापेमारी की गई। उक्त मैदान में वाहनों के फिटनेस की जांच का कार्य चल रहा था। जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिला...