बांका, मई 12 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। बांका जिले में इन दिनों प्रशासनिक कार्यालय का कर्मचारी बताकर कई दलाल दुकानदारों से वसूली कर रहे हैं। रविवार को हिन्दुस्तान अखबार में जब इस संबंध में खबर छपी तो बांका एसडीओ अविनाश कुमार ने संज्ञान लिया। एसडीओ ने इस संबंध में कई दुकानदारों से भी जानकारी ली। एसडीओ ने बताया कि दुकानदारों व व्यवसायियों से अपील है कि वे किसी भी दलाल के चक्कर में नहीं पड़े, अगर कोई भी उन्हें इस प्रकार का व्यक्ति लगता है तो इसकी सूचना वे तुंरत प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है। सभी व्यवसायी व दुकानदार सरकार के नियमों का पालन करते हुए अपना व्यवसाय निर्भिक होकर करें। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिलेभर में सक्रिय ऐसे दलालों को चिन्हित करने का काम...