मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड से गंभीर मरीज को दलालों द्वारा बरगला कर निजी नर्सिंग होम ले जाने की प्रथा पर रोक लगाने की दिशा में अस्पताल प्रबंधन सख्त हो गया है। अस्पताल अधीक्षक के आदेश पर गुरूवार को इमरजेंसी वार्ड में जगह जगह पोस्टर चिपकाया गया है। जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में स्पष्ट लिखा गया है कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी, एसएनसीयू सहित अन्य वार्ड में इलाज कराने पहुंचे मरीज की गंभीर स्थिति होने पर बेहतर इलाज हेतु सरकारी उच्चतर संस्थान में रेफर किया जाता है। यदि मरीज प्राइवेट अस्पताल ले जाना चाहते हैं, तो मरीज के परिजन को बीएसटी पर यह लिखना होगा कि अपनी मर्जी से मरीज को प्राइवेट अस्पताल ले जाना चाहता हूं। साथ ही प्राइवेट एम्बुलेंस ले जाने की स्थिति में एम्बुलेंस चालक का मोबाइल नंबर भी बीएसटी पर अंकि...