मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । विद्युत शक्ति उपकेन्द्र नंदलालपुर में विंटर मेन्टेनेंस का कार्य शुक्रवार को किया जाएगा। विंटर मेन्टेनेन्स का कार्य शुक्रवार सुबह 11 से अपराह्न 2.30 बजे तक चलेगा। इस दौरान नंदलालपुर शक्ति उपकेन्द्र से जुड़े तीन फीडर टाउन फीडर, सीताकुंड फीडर और टीवी टावर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि विंटर मेन्टेनेंस के कारण तीनों फीडर से जुड़े क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 11 से अपराह्न 2.30 बजे तक ठप रहेगी। इन तीन फीडर से जुड़े कटरिया, शीतलपुर, हसनपुर, मिर्जापुर बरदह, सीताकुंड, सुजावलपुर, मिन्नतनगर, मुबारकचक, हाजीसुजान, बीआरएम कॉलेज रोड, पूरबसराय, चित्रगुप्त नगर, चूरम्बा आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ...