मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता विकास भवन के सभागार में दलहन और तिलहन फसल के संबंध में बैठक हुई है। बैठक में सीडीओ कंडाकर कमल किशोर देशभूषण के द्वारा गत वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। दलहन तथा तिलहन फसलों का जनपद में आच्छादन बढ़ाने का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा है। वैज्ञानिक संस्तुति सम्मत उपायों को अपनाकर विभागीय कर्मचारियों तथा अधिकारियों को किसानो के साथ समन्वय बनाने पर जोर दिया गया। डीएम द्वारा विकास खंड स्तर पर उन्नत कृषि ,कृषि संबंधित रोजगार में युवाओं और महिलाओं की भूमिका,बेहतर और लाभकारी मार्केटिंग वाले प्रगति शील कृषकों को खंड प्रदर्शन व प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए है। कृषि अनुसंधान केन्द्रो के भ्रमण तथा कृषि वैज्ञानिक संवाद को बढ़ाने के लिए कहा गया है। जनपद में धान, गन्ना, गेहूं के अलावा...