गुमला, जुलाई 13 -- गुमला, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र विकास भारती विशुनपुर के तत्वावधान में शनिवार को सिसई प्रखंड के आदर्श दलहनी गांव नगर पंचायत में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एनो राई ने किसानों को बताया कि दलहन मॉडल विलेज के तहत नगर पंचायत सिसई व गुमला के फोरी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सौ हेक्टेयर में अरहर व दो सौ हेक्टेयर में उरद का प्रत्यक्षण कराया जायेगा। भारत सरकार के कृषि पीएम किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित इस अभियान का लक्ष्य उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न बना है। कार्यक्रम में करीब 150किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत की मुखिया रवि उरांव ने की। मौके पर किसानों ने अपनी समस्या-परेशानी भी सामने रखी। और कहा कि ...