नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने बुधवार को दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 11,440 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी। यह मिशन अगले छह वर्ष तक चलेगा। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश को दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन को मंजूरी दी है। इस योजना की अवधि 2025-26 से 2030-31 तक होगी। दलहन मिशन विशेष रूप से अरहर, उड़द और मसूर के उत्पादन को बढ़ाने पर केंद्रित होगा, जिसमें सरकारी एजेंसियों, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) के जरिये पंजीकृत किसानों से सुनिश्चित खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार छह साल के लिए दलहन पर एक मिशन शुरू करने जा रही है। इसके तहत 2023-24 में 242 लाख टन दलहन उत्पादन को 2030-32 तक...