मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहकारिता विभाग धान और गेहूं की तरह ही अब दलहनी और तेलहनी फसलों की खरीदारी की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग के अधिकारी जिले में होने वाले दलहनी और तेलहनी की पैदावार का आंकड़ा जुटाएंगे। इससे यह पता चलेगा कि जिले के किन प्रखंडों में इन फसलों की पैदावार अधिक होती है। इसके लिए कृषि विभाग से ऐसे सभी प्रखंडों की सूची मांगी जा रही है। पैदावार का आकंड़े मिलने के बाद उनका विश्लेषण कर पता लगाया जाएगा कि किन-किन इलाकों में किसानों के पास उनकी जरूरत से अधिक दलहनी और तेलहनी फसलों की अतिरिक्त मात्रा उपलब्ध है। इसके बाद क्रय के लिए पैक्सों के चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा। उसके बाद खरीदारी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके पहले किसानों के बीच इन फसलों के सरकारी खरीद के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, त...