गंगापार, जनवरी 30 -- जनवरी महीने से शुरू हुई ठंड का कहर बीच में कुछ कम जरूर हुआ है और दिन में कड़ी धूप भी होने लगी।लेकिन गुरुवार सुबह काफी देर तक घने कोहरे के चलते राहगीरों को फजीहत उठानी पड़ी। बुधवार को सुबह से बादलों के बीच धूप जरूर निकली लेकिन शाम होते ही फिर से गलन जारी रही।कोहरा के चलते मटर और अरहर जैसी दलहनी फसलों में फूल लेने का समय चल रहा है और ऐसे में पाले के प्रभाव से बुरा असर पड़ रहा है। हिनौता के किसान रामजी पटेल और भडेवरा के किसान राकेश मिश्र ने बताया कि ऐसे में कोहरे और पाले का असर सरसों और पिछेती आलू की खेती पर दिखने लगा है।यदि दो चार दिन ऐसा ही मौसम रहा तो आगे बारिश भी हो सकती है। उधर राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी करछना के संदीप पटेल ने बताया कि कोहरे से सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की पिछेती फसल को हो सकता है। जबकि ठंड से गेह...