उरई, जनवरी 19 -- माधौगढ़। विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी एंव कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। गोष्ठी में दलहनी, तिलहनी फसलों के बचाव के साथ -साथ फार्मर रजिस्ट्री,व आईडी बनवाने की बात कही गई। राजकीय बीज गोदाम के परिसर में आयोजित गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक एके भारतीय ने कहा कि प्रत्येक गांव में 70 से 80‌ किसान फार्मर रजिस्ट्री से बचिंत है। शीघ्र रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया, किसानों को फसल बीमा, खाद, बीज का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि शीघ्र ही फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की। कृषि वैज्ञानिक लाल सिंह पाल ने कहा कि कृषि यंत्र, पंप सेट, सोर ऊर्जा के साथ किसान पंजीयन कराएं। सरकार किसानों को छूट का फायदा दे रहीं है। विषय वस्तु विशेषज्ञ अंगद सिंह ने कहा कि सरकार जंगली जानवरों से बचाव के लिए सोलर स्कीम चला रहीं है। 50 से ...