समस्तीपुर, जनवरी 1 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय शहरी क्षेत्र सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में खास एवं आमलोग नववर्ष के जश्न में डूबे रहे। बुधवार रात 12 बजे से देर तक जगह-जगह पटाखे छोड़कर युवाओं ने नये साल का स्वागत किया। वहीं सुबह में स्नान के बाद विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर लोगों ने सुखमय जीवन की कामना की। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनो को नववर्ष पर शुभकामना संदेश भेजकर अपने सम्बंधों को प्रगाढ़ता दी। शहर में कहीं भी पार्क नहीं रहने के बावजूद आरबी कॉलेज, बाजार समिति मैदान एवं आईबी परिसर में युवाओं की टोली ने जमकर जश्न मनाया। नववर्ष पर कॉलेज परिसर में मेला सा नजारा दिखा। जहां सजी दुकानों पर लोग स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाते दिखे। बाजार समिति मैदान में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी नववर्ष पर जश्न में शामिल दिखे। जबकि आईबी में बच्चों न...