समस्तीपुर, अप्रैल 26 -- दलसिंहसराय। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय, दलसिंहसराय ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले अभियंताओं के साथ ही क्षेत्र व कार्यालय कर्मियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताया गया कि मार्च 25 में मुख्यालय ने 20.5 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया था। लेकिन प्रमंडल स्तर पर 22.55 करोड़ रुपये की वसूली की थी। कार्यालय परिसर में शुक्रवार की शाम आयोजित समारोह की अध्यक्षता एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजित कुमार ने की। मोहिउद्दीन नगर के एई मनमोहन पांडेय के संचालन में सम्पन्न सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अधीक्षण विद्युत अभियंता विवेकानंद (आपूर्ति अंचल समस्तीपुर) ने दलसिंहसराय प्रमंडल के राजस्व संग्रह में निर्धारित लक्ष्य से अधिक वसूली के लिये राजस्व संग्रह कार्य से जुड़े सभी फ...