समस्तीपुर, फरवरी 3 -- दलसिंहसराय। शहर की हृदय स्थली महावीर चौक पर शनिवार की रात एक साथ पांच दुकानों का एलबेस्टर काटकर चोरों ने हजारों रुपये की चोरी की एवं फरार हो गये। देर रात मुख्य सड़क से आ-जा रहे लोगों अथवा पुलिस की गश्ती पार्टी को चोरों की भनक नहीं लग सकी थी। रविवार को दुकान खोलने पर व्यवसायियों को दुकान में हुई चोरी का पता चला। इसके बाद पुस्तक विक्रेता राजीव कुमार ईसर की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया। चोरों का निशाना बने सभी व्यवसायियों की दुकान में एलबेस्टर काटकर चोरों ने प्रवेश किया था। पुस्तक विक्रेता राजीव, बिपिन कुमार झा, दवा व्यवसायी नरेंद्र चौधरी एवं ललित सहनी ने बताया कि महावीर चौक पर टीओपी में पुलिस रहती है। बाबजूद मार्केट के अलग-अलग दुकानों में चोरों ने आराम से चोरी की। चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमर...