समस्तीपुर, जुलाई 17 -- दलसिंहसराय। मंगलवार की रात हुई मानसून की पहली झमाझम बारिश ने नगर परिषद की नाला उड़ाही एवं जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पूर्व में सम्पन्न नप की बैठक में मानसूनी बारिश में जलजमाव की समस्या के निदान हेतु लिये गये निर्णयों के आलोक में लाखों रुपये खर्च के बाद भी शहरी क्षेत्र में जगह-जगह जारी जलजमाव से बुधवार को आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ऐसे लोग शहरी जलनिकासी की व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते नजर आये। हाल यह था कि इलाज एवं जांच को अनुमंडल अस्पताल पहुंचे आम मरीजों को 2 फीट ऊंचाई में जारी जलजमाव के बीच से आना-जाना पड़ा। अस्पताल में कार्यरत एनजीओ कर्मी ने दिन भर मोटर पम्प चलाकर परिसर से पानी को नाला में गिराने का कार्य किया। लेकिन इसका लाभ पुराने अस्पताल भवन तक आनेवाले मरीजों एवं कर्मियों को ही मिल सक...