समस्तीपुर, जुलाई 6 -- दलसिंहसराय। अनुमंडल मुख्यालय में प्रशासनिक एवं पुलिस सुरक्षा के बीच मोहर्रम सम्पन्न हो गया। इस दौरान कमरांव, नवादा, मालपुर, चकबहाउद्दीन, मोख्तियारपुर सलखनी, लोकनाथपुर गंज, पांड़ आदि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में पारंपरिक रूप से निकले मोहर्रम जुलूस में बड़ी संख्या में सभी उम्र के लीग शामिल हुये एवं जगह-जगह ताजिया का मिलान किया गया। विभिन्न अखाड़ों के जुलूस में शामिल युवाओं ने युद्ध कला का प्रदर्शन भी किया। मोहर्रम के मद्देनजर एसडीओ किशन कुमार एवं एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस भ्रमणशील रहकर चौकसी बरत रही थी। उधर घटहो थाने के हुसैन चौक बनघारा में मोहर्रम जुलूस के दौरान इस्लामिया अखाड़ा बनघारा एवं मनियारपुर अखाड़ा के जुलूस में शामिल कुछ युवाओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें दोनो अखाड़ा के आधे दर्जन से अधिक लोग ल...