समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- दलसिंहसराय। आरबी कॉलेज, दलसिंहसराय के प्रांगण में 2 मई को जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जायेगा। मेला की तैयारी एवं सफलता को लेकर जिला नियोजन कार्यालय ने क्षेत्र में होर्डिंग लगा कर प्रचार-प्रसार किया है। बताया गया है कि मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियों में योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। जिसमे सूबे के सभी जिले के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी नि:शुल्क रूप से भाग ले सकते हैं। पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मेला का समय निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थियों से एनसीएस आईडी की छायाप्रति, बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाने के लिये कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...