समस्तीपुर, अक्टूबर 18 -- दलसिंहसराय। थाने के बाजार समिति स्थित सब्जी मंडी के पास शुक्रवार को एसएच 88 पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान उजियारपुर थाने के चांदचौर वाजिदपुर, वार्ड संख्या 12 निवासी विशुनदेव सिंह (55) के रूप में की गई है। बताया गया है कि मंडी में प्रतिदिन की तरह सब्जी बेचकर घर के लिये बाइक से निकले विशुनदेव की बाइक में तेज रफ्तार से आ रही एक दूसरी बाइक ने ठोकर मार दिया था। सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर समिति के पास एसएच को जाम कर दिया। जिससे एसएच 88 पर करीब दो घंट...